A-

A

A+

A-

A

A+

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

उत्तर प्रदेश सरकार

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी)

राज्य कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी:

क्र. सं. नाम पदनाम मोबाइल नंबर सी यू जी नंबर ई-मेल
1 डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी निदेशक, संचारी / वेक्टर जनित रोग, उत्तर प्रदेश   9454455488 idspup@gmail.com
2 डॉ. आरके गुप्ता अतिरिक्त निदेशक, संचारी रोग 9415394151 idspup@gmail.com
3 डॉ. विकासेंदु अग्रवाल संयुक्त निदेशक / राज्य निगरानी अधिकारी आईडीएसपी, उत्तर प्रदेश 9219793100 vikas_agg22@yahoo.co.in
4 श्री राजेश सिंह राज्य महामारी विशेषज्ञ (आईडीएसपी) 7619080530   rajesh.idsp04@gmail.com
5 श्री सुशील कुमार राज्य सूक्ष्मजीव विशेषज्ञ (आईडीएसपी) 9045890304   sk959555@gmail.com
6 डॉ. नरेश चंद्रा राज्य पशु-चिकित्सा सलाहकार (आईडीएसपी) 9457740360   drncvet@gmail.com
7 डॉ. विपिन कुमार राज्य कीटविज्ञानी (आईडीएसपी) 9450306817   vipinentojk@gmail.com
8 श्री आशुतोष गोविंद वित्त सलाहकार (आईडीएसपी) 9651731858   ashutoshgovind@gmail.com
9 श्री भानु कुमार शुक्ल राज्य आंकड़ा प्रबंधक (आईडीएसपी) 9307008133   bhanusum@gmail.com
10 श्री राहुल कुमार राज्य आंकड़ा प्रचालक (आईडीएसपी) 8400390602   rahul.9838770301@gmail.com

कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण:

अतिसंक्रामक बीमारियों के प्रारंभिक प्रभाव को सटीकता से समझने के लिए एक विकेन्द्रीकृत जिला आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित करके राज्य में रोग निगरानी को मजबूत करना, ताकि राज्य में महामारी संकट से समय रहते हुए उपकेंद्रों, ब्लॉक्स एवं जनपदीय स्तर पर प्रभावी कार्रवाई शुरू की जा सके।

प्रारंभ का वर्ष: 2008-09
जिले में चल रहा कार्यक्रम : यूपी के सभी 75 जिले

कार्यक्रम के उद्देश्य:

  • राज्य, जिला, उप-जिला, केंद्र एवं उप-केंद्रीय आदि विभिन्न स्तरों पर निगरानी इकाइयों की व्यवस्था के माध्यम से निगरानी गतिविधियों का विकेंद्रीकरण एवं समाकलन
  • मानव संसाधन विकास के क्रम में रोग निगरानी के सिद्धांतों पर राज्य निगरानी अधिकारियों, जिला निगरानी अधिकारियों, त्वरित प्रतिक्रिया दलों और अन्य चिकित्सकीय व परचिकित्स्कीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण प्रदान करना
  • एकत्रित डेटा के संग्रह, मिलान, संकलन, विश्लेषण और प्रसार के लिए सूचना संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण करना

कार्यक्रम वेबसाइट: https://idsp.nic.in

2024 Website Designed and Developed by DGMHUP-IT CELL Lucknow, Uttar Pradesh