A-

A

A+

A-

A

A+

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

उत्तर प्रदेश सरकार

बहरेपन की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीपीसीडी)

राज्य कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी

क्र. सं. नाम पदनाम मोबाइल नंबर सी यू जी नंबर ई-मेल
1 डॉ. पी. के. सिंह राज्य कार्यक्रम अधिकारी 9415007687   nppcdup@gmail.com
2 नेत्रपाल राज्य सलाहकार 9411036668   nppcdup@gmail.com
3 शिखा द्विवेदी राज्य सलाहकार 9415400391   nppcdup@gmail.com

कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण:

कार्यक्रम के घटक:

जनशक्ति प्रशिक्षण एवं विकास: जनशक्ति प्रशिक्षण एवं विकास: श्रवण-हानि और बहरेपन के मामलों की शीघ्र पहचान, रोकथाम और प्रबंधन के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर के विशेषज्ञों (ईएनटी और ऑडियोलॉजी) से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक सभी को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

निर्माण क्षमता: जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ईएनटी / ऑडियोलॉजी विभाग के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर क्षमता का विकास किया जाएगा।

सेवा व्यवस्था: स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रणाली के विभिन्न स्तरों पर श्रवण व वाणी बाधित मामलों का शीघ्र पता लगाना, उनका प्रबंधन और पुनर्वास इत्यादि का प्रावधान किया गया है।

आईईसी/बीसीसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता सृजन: श्रवण बाधित व्यक्तियों, विशेष रूप से बच्चों की शीघ्र पहचान करके उनका समय पर उपचार हेतु शिक्षा, सूचना एवं संचार / व्यव्हार परिवर्तन संचार गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता फैलाना जिससे की बहरेपन से जुड़े दोष को पूरे समाज से दूर किया जा सके।


उपचार कुशलता एवं दक्षता के उन्नयन के लिए लाभान्वित जिला अस्पतालों में साउंड प्रूफ रूम का निर्माण किया गया है, कान की सर्जरी के लिए सर्जिकल उपकरण, जांच उपकरण उपलब्ध कराये गए हैं। सी एच सी / पी एच सी के लिए डायग्नोस्टिक किट का भी प्रावधान किया गया है साथ ही राज्य, जिला और सीएचसी / पीएचसी (ईएनटी सर्जन से लेकर जमीनी कार्यकर्ता तक) सभी स्तर पर जनशक्ति का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है।


एनपीपीसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित जिले:

1 आगरा 19 शाहजहांपुर
2 प्रयागराज 20 वाराणसी
3 अलीगढ़ 21 बलिया
4 आज़मगढ़ 22 देवरिया
5 बांदा 23 इटावा
6 बाराबंकी 24 फतेहपुर
7 बहराइच 25 गाजियाबाद
8 बस्ती 26 हाथरस
9 बरेली 27 जौनपुर
10 अयोध्या 28 ललितपुर
11 गोरखपुर 29 महोबा
12 झांसी 30 मथुरा
13 कानपुर नगर 31 मुजफ्फरनगर
14 लखनऊ 32 रायबरेली
15 मेरठ 33 रामपुर
16 मिर्जापुर 34 श्रावस्ती
17 मुरादाबाद 35 सिद्धार्थनगर
18 सहारनपुर 36 सोनभद्र

एनपीपीसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में जोड़े गए अतिरिक्त जिले

1 बदायूं 11 हरदोई
2 बागपत 12 जालौन
3 बिजनौर 13 कन्नौज
4 बुलन्दशहर 14 कानपुर देहात
5 चंदौली 15 खेरी
6 फर्रुखाबाद 16 कुशीनगर
7 गौतमबुद्धनगर 17 मऊ
8 गाजीपुर 18 प्रतापगढ़
9 गोंडा 19 सीतापुर
10 हमीरपुर 20 उन्नाव

प्रारंभ का वर्ष : 2007
जिले में चल रहा कार्यक्रम : यूपी के सभी 56 जिले

कार्यक्रम के उद्देश्य:

  • बीमारी अथवा चोट लगने की वजह से होने वाली परिहार्य श्रवण हानि को रोकना
  • श्रवण हानि और बहरेपन के लिए जिम्मेदार कान की समस्याओं की शीघ्र पहचान, निदान और उनका उपचार करना
  • बहरेपन से पीड़ित व्यक्तियों के सतत पुनर्वासन के लिए मौजूदा अंतर-क्षेत्रीय तालमेल को और सुदृढ़ बनाना
  • उपकरण, सामग्री और प्रशिक्षण कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए श्रवण हानि से बचने के लिए संस्थागत क्षमता का विकास करना

प्रमुख रणनीतियां:

  • कान की देखभाल के लिए सेवा वितरण प्रणाली को मजबूत करना
  • कान की देखभाल सेवाओं के लिए मानव संसाधन विकसित करना
  • बहरेपन की रोकथाम पर विशेष जोर देने के साथ उचित और प्रभावी शिक्षा, सूचना एवं संचार रणनीतियों के माध्यम से सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ावा देना
  • कार्यक्रम के तहत चयनित जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थावार क्षमता विकसित करना

2024 Website Designed and Developed by DGMHUP-IT CELL Lucknow, Uttar Pradesh