A-

A

A+

A-

A

A+

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

उत्तर प्रदेश सरकार

राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम (एनआईडीडीसीपी)

राज्य कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी

क्र. सं. नाम पदनाम मोबाइल नंबर सी यू जी नंबर ई-मेल
1 डॉ. राजेंद्र सिंह राज्य कार्यक्रम अधिकारी 941556114   adshi1972@gmail.com
2 डॉ निरुपमा सिंह संयुक्त निदेशक 9473603422   adshi1972@gmail.com
3 डॉ अर्पित सेठ राज्य कार्यक्रम अधिकारी 9648418514   adshi1972@gmail.com
4 श्री लोकेश सिंह संयुक्त निदेशक 9532994209   adshi1972@gmail.com
5 डॉ संत कुमार नोडल अधिकारी (आगरा) 9412445151   cmoaga@up.nic.in
6 डॉ एस पी सिंह नोडल अधिकारी (अलीगढ़) 9759596865   cmoaih@up.nic.in
7 डॉ परवेज अख्तर नोडल अधिकारी (आजमगढ़) 9450773612   cmoazh@up.nic.in
8 डॉ फर्खरैयार हुसैन नोडल अधिकारी (बस्ती) 8052513516   cmobsi@up.nic.in
9 डॉ पी के वर्मा नोडल अधिकारी (बहराइच) 9648250025   cmobrh@gmail.com
10 डॉ आर एल गिरी अधिकारी (बरेली)   cmobry@up.nic.in
11 डॉ एस के निगम नोडल अधिकारी (बिजनौर) 9651718288   cmobjr@up.nic.in
12 डॉ ए कुमार नोडल अधिकारी (बुलंदशहर) 9412010422   cmobsr@up.nic.in
13 डॉ राजीव पांडेय नोडल अधिकारी (देवरिया) 9161517820   cmodoi@up.nic.in
14 डॉ सी बी द्विवेदी नोडल अधिकारी (अयोध्या) 9450766050   cmofzd@up.nic.in
15 डॉ नीरज अग्रवाल नोडल अधिकारी (गाजियाबाद) 9958768745   cmogzd@up.nic.in
16 डॉ देव राज नोडल अधिकारी (गोंडा) 9415110246   cmogda@up.nic.in
17 डॉ विश्वकर्मा नोडल अधिकारी (गोरखपुर) 9415823242   cmogkp@up.nic.in
18 डॉ हरीश चंद्र नोडल अधिकारी (जौनपुर) 9415650736   cmojnp@up.nic.in
19 डॉ मातादीन नोडल अधिकारी (खीरी) 9219553239   cmokhi@up.nic.in
20 डॉ दिलीप कुमार जाटव नोडल अधिकारी (मथुरा) 9837701429   cmomta@up.nic.in
21 डॉ संजय जोधा नोडल अधिकारी (मुजफ्फरनगर) 9412557755   cmomuf@up.nic.in
22 डॉ प्रशांत कुमार नोडल अधिकारी (पीलीभीत) 9456099010   cmopbt@up.nic.in
23 डॉ वी के त्यागी नोडल अधिकारी (रामपुर)) 9410465663   cmormr@up.nic.in
24 डॉ चौधरी नोडल अधिकारी (रायबरेली) 9936673234   cmorbi@up.nic.in
25 डॉ राम आसरे नोडल अधिकारी (सुल्तानपुर) 9415120985   cmostr@up.nic.in
26 डॉ सतेंद्र नोडल अधिकारी (शाहजहांपुर) 9919722200   cmosjr@up.nic.in
27 डॉ राजेश जैन नोडल अधिकारी (सहरानपुर) 9457034502   cmosrr@up.nic.in
28 डॉ पी डी गुप्ता नोडल अधिकारी (वाराणसी) 9918902103 9415373264   cmovns@up.nic.in, npcdcsvaranasi@gmail.com, ppgupta6@gmail.com

कार्यक्रम के उद्देश्य:

  • (a)आईडीडी की व्यापकता दर को 5% से कम रखना
  • (b) सभी परिवार पर्याप्त मात्रा में आयोडीन युक्त नमक (>15 पीपीएम) का उपभोग करना सुनिश्चित करना

कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण:

आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियां भारत की प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं में से एक हैं और लगभग 20 करोड़ लोगों को प्रभावित कर सकता है। आयोडीन की कमी से होने वाले विकारों में गर्भपात, मृत बच्चे का जन्म, घेंघा रोग, क्रेटिनिज्म, बौनापन, मानसिक बीमारियां, बहरापन, गूंगापन, भेंगापन, मंदबुद्धि व अन्य मानसिक और शारीरिक विकास शामिल हैं। आयोडीन की कमी विशेष रूप से गर्भावस्था की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा हानिकारक होती है क्योंकि यह भ्रूण के मस्तिष्क के विकास को धीमा कर देती है। एनआईडीडीसीपी कार्यक्रम मूल रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर केंद्रित है:

  • व्यापकता दर जानने के लिए हर 5 साल में सर्वेक्षण और पुनर्सर्वेक्षण
  • मानव उपभोग के लिए केवल आयोडीन युक्त नमक की आपूर्ति (उपभोक्ता स्तर पर >15 पीपीएम आयोडीन युक्त नमक)
  • विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोडीन युक्त नमक की मांग पैदा करना
  • आईईसी और स्वास्थ्य शिक्षा

गतिविधियां:

  • आशा कार्यकर्ताओं को प्रदान किए गए साल्ट टेस्टिंग किट द्वारा प्रति माह नमक के 50 यादृच्छिक नमूनों का गुणात्मक परीक्षण करते हुए घरेलू स्तर पर नमक में आयोडीन की मात्रा की निगरानी करना, प्रति माह 50 नमूनों की जांच के लिए आशा को 25/- रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाते हैं।
  • नमक का मात्रात्मक विश्लेषण राज्य आईडीडी लैब, राज्य स्वास्थ्य संस्थान, अलीगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है।
  • उपभोक्ता स्तर पर जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षा, सूचना एवं संचार गतिविधियां।
  • आयोडीन युक्त नमक के सेवन के लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु विभिन्न गतिविधियां करना व 21 अक्टूबर को वैश्विक आईडीडी दिवस के रूप में मानना।

कार्यक्रम की शुरुआत: यह कार्यक्रम वर्ष 1962 में राष्ट्रीय घेंघा नियंत्रण कार्यक्रम (एनजीसीपी) के रूप में शुरू किया गया था; आगे चलकर वर्ष 1992 में इस कार्यक्रम का नाम बदलकर राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम (एनआईडीडीसीपी) कर दिया गया।

  • कार्यक्रम जिलों में संचालित हो रहा है: आगरा, अलीगढ, आज़मगढ़, बस्ती, बहराईच, बरेली, बिजनोर, बुलन्दशहर, देवरिया, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, जौनपुर, खीरी, मथुरा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, शाहजहाँपुर, सहारनपुर एवं वाराणसी।

2024 Website Designed and Developed by DGMHUP-IT CELL Lucknow, Uttar Pradesh