A-

A

A+

A-

A

A+

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

उत्तर प्रदेश सरकार

राष्ट्रीय प्रशामक देखभाल कार्यक्रम (एनपीपीसी)

पैलिएटिव केयर कैंसर कंट्रोल एवं हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली कार्यक्रम का अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है। प्रदेश पर पड़ रहे रोगों का बोझ कम किये जाने हेतु पैलिएटिव केयर कार्यक्रम को कैंसर कंट्रोल एवं हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली के साथ संचालित किया अति आवश्यक है। जिस हेतु जनपद स्तर पर असंचारी कार्यक्रमों के संचालन हेतु एक नोडल अधिकारी को नामित किया जाना अतिआवश्यक है।

उक्त के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में नेशनल प्रोग्राम फार पैलिएटिव केयर वित्तीय वर्ष – 2016-17 में आरम्भ किया गया। वर्तमान समय में कार्यक्रम प्रदेश के 15 जनपद क्रमशः- जालौन, झांसी, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, इटावा, अयोध्या, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, रायबरेली, सुल्तानपुर, बहराइच, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ एवं मथुरा को आच्छादित किया गया है।

लक्ष्य:-

1. समुदाय की आवश्यकता के अनुसार पैलिएटिव सेवाओं की उपलब्धता एवं सुगमता।

2. आवश्यकतानुसार गुणवत्तापूर्ण पैलिएटिव सेवाएं एवं रोगियों की पीड़ा दूर किये जाने के प्रभावी उपाय।

3. चरणबद्ध रूप में स्वास्थ्य सुविधा के प्रत्येक स्तर तक पैलिएटिव केयर की सुविधा उपलब्ध कराना।

कार्यक्रम के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यः-

1. सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों (National Program for Prevention and Control of Cancer, Cardiovascular Disease, Diabetes, and Stroke; National Program for Health Care of the Elderly, the National AIDS Control Program) में पैलिएटिव केयर की गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु क्षमतावर्द्धन करना।

2. चिकित्सकों, उपारिका (नर्सिंग), फार्मेसी, पैरामेडिकल, सोशल वर्क इत्यादि पाठ्यक्रमों में पैलिएटिव केयर को अंगीकृत किये जाने हेतु प्रयास करना, जिससे वह दीर्घकालिक चिकित्सा एवं पैलिएटिव केयर हेतु उन्मुखीकृत और संवेदनशील रहें।

3. पैलिएटिव केयर संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं में जनभागीदारी हेतु जनसामान्य में जागरूकता एवं कौशल को बढ़ावा देना।

4. पैलिएटिव केयर हेतु राष्ट्रीय स्तर के मानकों को विकसित करना एवं आमजन के स्वास्थ्य लाभ हेतु निरंतर प्रयासरत रहना।

2024 Website Designed and Developed by DGMHUP-IT CELL Lucknow, Uttar Pradesh